आज केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली वर्तमान मोदी सरकार का आखरी पूर्ण बजट पेश करेंगे।
खास बात यह है कि जीएसटी लागू होने के बाद यह पहला बजट है, जिससे करदाताओं को काफी उम्मीदें हैं। खबर है कि आम जनता को लुभाने के लिए जेटली बजट हिंदी में पेश कर सकते हैं। बहरहाल कयास लगाये जा रहे हैं कि बजट 2018 में केंद्र सरकार टैक्स स्लैब के साथ-साथ दरों में कुछ राहत दे सकती है। इस बजट में मोदी सरकार टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ा कर 3 लाख रुपये कर सकती है, जिससे आम लोगों के पास खरीदारी के लिए अधिक पैसा होगा। आय कर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत सरकार ने कटौती सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ा कर 1.5 लाख रुपये कर दिया था, जिसके 2 लाख रुपये तक बढ़ाये जाने की संभावना है।
वर्तमान में 5 से 10 लाख रुपये पर 20% और 10 लाख रुपये से अधिक आय पर 30% की कर दर है। इनमें 5 से 10 लाख रुपये आय पर कर दर 10% तक घटायी जा सकती है, जबकि 10 लाख रुपये से अधिक आय पर भी कटौती की संभावना है। साथ ही 10 से 20 लाख रुपये के लिए नयी स्लैब बनायी जा सकती है। 10 लाख रुपये से अधिक आय पर 30% आयकर दर को 20 लाख रुपये से ऊपर की आय पर लगाया जा सकता है। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2018)