वैश्विक बाजारों से बहुत ही कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में अच्छी शुरुआत के बाद ऊपरी स्तर पर बिकवाली देखने को मिली। डाओ दिन की ऊंचाई से 700 अंक टूटकर 235 अंक गिर कर बंद हुआ।
नैस्डैक में 1% की बिकवाली देखी गई। यूरोप के बाजारों में 1.5-2% तक की बढ़त रही। गिफ्ट निफ्टी की करीब 150 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। अर्थव्यवस्थ से जुड़े बेहतर आंकड़े आने के बाद निक्केई में निचले स्तर से अच्छा सुधार दिखा। वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार हल्की कमजोरी के साथ खुले। बाजार में बहुत ज्यादा उठापटक देखने को मिला। आज के कारोबार में आईटी इंडेक्स और मेटल शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में 1716 शेयर हरे निशान में जबकि 1674 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 75 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
सेंसेक्स ने 78,799 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 79,627 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.73% या 582 अंक गिर कर 78,886 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,080 का निचला स्तर तो 24,340 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.74% या 180 अंक गिर कर 24,117 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 49,829 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 50,441 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक 0.08% या 38 अंक चढ़ कर 50,157 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 0.34% या 192 अंक गिर कर 56,681 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.41% या 76 अंक गिर कर 18,307 पर बंद हुआ। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 220 अंक फिसला। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 750 अंक फिसला। निफ्टी बैंक भी ऊपरी स्तर से करीब 300 अंक फिसला।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) रहा जिसमें 1.57% की तेजी दिखी। वहीं टाटा मोटर का शेयर भी 1.63% की बढ़त के साथ बंद हुआ। । एसबीआई लाइफ (SBI Life) का शेयर 1.22% और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 1.03% की मजबूती के साथ बंद हुआ। निफ्टी के जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें एलटीआई माइंडट्री रहा जिसमें 4.09% तक की कमजोरी रही। वहीं ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.60%, एशियन पेंट्स 3.37% और इन्फोसिस 2.94% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें एस्ट्राजेनेका रहा जिसमें कमजोर नतीजों से शेयर में 7.63% की भारी गिरावट दर्ज हुई । वहीं आरवीएनएल (RVNL) का शेयर भी 4.65% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। पीसीबीएल (PCBL) के शेयर में अच्छे नतीजों से 4.28% तक का उछाल दिखा। गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स में 4.04% तक की कमजोरी देखने को मिली।
जिन मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें बीएसई (BSE) रहा जिसमें अच्छे नतीजों से 8.39% का बड़ा उछाल देखने को मिला। एल्केम लैबोरेट्रीज 3.17%, ल्यूपिन 283% और मैक्स हेल्थकेयर 2.38% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। जिन मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें पीरामल एंटरप्राइजेज रहा जिसमें 4.31%, गोदरेज प्रॉपर्टीज 3.40%, सेल (SAIL) 2.95% और एम्फैसिस 2.95% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 8 अगस्त 2024)
Add comment