शेयर मंथन में खोजें

रिकॉर्ड वाले बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 27, सेंसेक्स 98 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को भी अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक खरीदारी दिखी। लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ डाओ जोंस 300 अंक उछलकर बंद हुआ। डाओ जोंस रिकॉर्ड ऊंचाई से सिर्फ 200 अंक दूर रह गया है। S&P 500 और नैस्डैक पर लगातार पांचवे दिन तेजी रही। S&P 500 अपने रिकॉर्ड ऊंचाई से सिर्फ 50 अंक दूर रह गया है।

 जहां तक पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजार के प्रदर्शन का सवाल है तो डाओ जोंस 2.6%, S&P 500 4% और नैस्डैक 6% तक चढ़ कर बंद हुआ। आज जापान,चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार बंद हैं। इस हफ्ते की यूएस फेड बैठक पर नजर रहेगी। यूरोप के बाजार हरे निशान में बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की करीब 60 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत स्तर पर शुरुआत हुई है। शुरुआती आधं घंटे में ही बाजार ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी, सेंसेक्स के अलावा निफ्टी मिडकैप ने भी रिकॉर्ड स्तर को पार किया। हालाकि ज्यादा देर तक बाजार में उतार-चढ़ाव यानी गिरावट और रिकवरी का खेल देखने को मिला। आखिर में बाजार हरे निशान में बंद हुआ।

सेंसेक्स ने 82,833 का निचला स्तर तो 83,184 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.12% या 98 अंक चढ़ कर 82,989 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 25,336 का निचला स्तर तो वहीं 25,446 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.11% या 27 अंक चढ़ कर 25,384 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 51,921 का निचला स्तर तो 52,209 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.41% या 215 अंक चढ़ कर 52,153 अंक चढ़ कर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी रहा जो 2.42% की बढ़त के साथ बंद हुआ। मेटल शेयरों में तेजी के कारण हिन्डाल्को 1.77% और जेएस डब्लू स्टील 1.72% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं श्रीराम फाइनेंस का शेयर 1.51% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 3.33%, एचयूएल (HUL) 2.25%, बजाज फिनसर्व 1.95% और एसबीआई लाइफ 1.37% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

खबरों के कारण जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें त्रिवेणी इंजीनियरिंग रहा जिसमें 7.09% की तेजी दिखी। सरकार की ओर से रेक्टिफाइड स्पिरिट और एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) के उत्पादन के लिए शुरगरकेन का इस्तेमाल करने की मंजूरी से शेयर में तेजी दिखी। वहीं नोटबुक बनाने के लिए सब्सिडियरी की ओर से करार किए जाने की खबर से शेयर ने रिकॉर्ड स्तर छुआ और 7.39% की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं बासमती चावल के निर्यात पर से एमईपी यानी मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस की पाबंदी हटाए जाने से केआरबीएल (KRBL) के शेयर में 5.90% की तेजी दिखी। वहीं ऑयल इंडिया में 3.76% की बढ़त दिखी। वहीं जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली उसमें गॉडफ्रे फिलिप्स 10.22%, एडेलवाइस में ब्लॉक डील के बाद शेयर 9.99% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं लिंडे इंडिया 8.47% और आईडीबीआई बैंक 7.90% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने आज शेयर बाजार में अपनी पारी की शुरुआत की। बजाज हाउसिंग फाइनेंस बीएसई पर 114% प्रीमियम पर 70 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 150 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, वहीं NSE पर 114% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। कारोबार के दौरान शेयर ने ऊपरी सर्किट का स्तर छुआ। वहीं Kross का शेयर 240 रुपये के इश्यू प्राइस पर बिना बदलवा के सपाट लिस्ट हुआ। Tolins Tyres का शेयर BSE पर 226 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 226 पर जबकि NSE पर 227 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के लिस्टिंग का असर दूसरी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयर पर भी दिखा। पीएनबी हाउसिंग 6.64%, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 5.88% की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा अजंता फार्मा 4.80% और इमामी 4.58% के नुकसान के साथ बंद हुआ।

इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें बीएसई रहा जिसमें 18.23% का शानदार उछाल देखने को मिला। इसके अलावा गॉडफ्रे फिलिप्स 12.56% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं गैलेक्सी सर्फेक्सटेंट्स 8.43% और महाराष्ट्र सरकार से ऑर्डर मिलने से अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 7.97% तक का शानदार उछाल दिखा। आज के कारोबार में जो बड़े ब्लॉक डील हुए उसमें इंडिया शेल्टर फाइनेंस रहा जिसमें 6.7% इक्विटी का सौदा हुआ। कंपनी का शेयर आखिर में 7.43% की गिरावट के साथ बंद हुआ।
शेयर मंथन, 16 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"