वैश्विक बाजारों में अच्छा मूड दिखा। अमेरिकी बाजारों में दूसरे दिन भी खरीदारी दिखी। डाओ जोंस 430 अंक उछलकर नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 ने नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं आईटी शेयरों में खरीदारी से नैस्डैक 0.6% ऊपर बंद हुआ।
आज सितम्बर महंगाई के आंकड़ों पर नजर बनी हुई है। फेड बैठक के मिनट्स से साफ हुआ कि सभी अधिकारी दरों में कटौती के पक्ष में थे। ज्यादातर अधिकारी 0.5% की कटौती के पक्ष में थे। यूरोप के बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। गिफ्टी निफ्टी की करीब 100 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। दिनभर कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आखिर में बाजार हल्की मजबूती के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स ने 81,539 का निचला स्तर तो 82,003 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.18% या 144 अंक चढ़ कर 81,611 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,979 का निचला स्तर तो वहीं 25,134 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.07% या 17 अंक चढ़ कर 25,134 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,047 का निचला स्तर तो 51,659 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 1.03% या 524 अंक चढ़ कर 51,531 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप में 166 अंकों क भारी उछाल देखने को मिला। निफ्टी स्मॉलकैप में 247 अंकों का बड़ा उछाल दिखा। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 135 अंक फिसला। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 400 अंक फिसला। वहीं निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 130 अंक फिसला।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोटक बैंक रहा जो 3.84% उछाल के साथ बंद हुआ। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 1.59% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं एचडीएफसी बैंक 1.71% और मारुति सुजुकी 1.37% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 3.37%, टेक महिंद्रा 2.82%, ट्रेंट 2.26% और सन फार्मास्यूटिकल्स 1.86% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
सरकार की ओर से 80,000 करोड़ रुपए के रक्षा खरीद प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से मझगांव डॉक 8.42%, गार्डेन रीच 6.67%, भारत डायनामिक 4.89% और डाटा पैटर्न 4.29% तक की तेजी दिखी। फर्टिलाइजर शेयरों में भी आज जमकर खरीदारी दिखी। आरसीएफ (RCF) 7.19% एफएसीटी (FACT) 5.63%, एनएफएल में 3.77% तक की तेजी दिखी। वहीं डीसी डबल्यू 4.19% और लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स में भी 2.28% तक की मजबूती दिखी।
इसके अलावा जो शेयर फोकस में रहे उसमें रेन इंडस्ट्रीज 6.33%, ऑर्डर मिलने के दम पर वा टेक वॉबाग 4.97% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं ओला इलेक्ट्रिक के सर्विस की ऑडिट करने के सरकार के आदेश से शेयर पर दबाव दिखा और 5.21% तक गिर कर बंद हुआ। वहीं नतीजों के बाद जीएम ब्रुवरीज में भी गिरावट दिखी और 5.41% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें हिताची एनर्जी 10.22%, वेलोर एस्टेट्स 9.90%, ईआईएच (EIH Ltd) और 5.89% बीईएमएल (BEML) 5.89% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं जिन शेयरों में गिरावट देखी गई उसमें फीनिक्स मिल्स 3.51%, राइट्स लिमिटेड (RITES) 3.43%, क्वेस कॉर्प 2.97% और क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण 2.83% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन,10 अक्टूबर 2024)
Add comment