महिंद्रा सत्यम (Mahindra Satyam) {पुराना सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज (Satyam Computer Services )} के मुनाफे में तिमाही-दर-तिमाही 21% की कमी आयी है।
कंपनी को कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में 278 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है। इस कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 352 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि कंपनी की तिमाही आधार पर आमदनी 1880 करोड़ रुपये से 3% बढ़कर 1938 करोड़ रुपये हो गयी।
महिंद्रा सत्यम ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद अपने नतीजे सामने रखे। इसकी प्रतिक्रिया बुधवार को बाजार खुलने पर कंपनी के शेयर पर दिखेगी। हालाँकि शेयर बाजार में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर में मजबूती का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 0.42% की बढ़त के साथ 107.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2012)
Add comment