कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glenmark Pharmaceuticals Ltd) का कंसोलिडेटेड मुनाफा लगभग दुगना हो गया है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 157 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष समान तिमाही में यह 56 करोड़ रुपये था। जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी भी 19% बढ़ कर 1256 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 1056 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
आज बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 0.08% की बढ़त के साथ यह 395.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2012)
Add comment