लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (Larsen & Toubro Ltd) को एक नये ठेके मिले हैं।
कंपनी को 1252 करोड़ रुपये का यह ठेका दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) की ओर से मिला है। कंपनी ने शंघाई अर्बन कंस्ट्रक्शन ग्रुप (SUCG) के साथ संयुक्त उपक्रम में इसे हासिल किया है।
इस संयुक्त उपक्रम से मिले ठेके में शंकर विहार और हौज खास के बीच सुरंग की डिजाइनिंग और निर्माण किया जायेगा। साथ ही वसंत विहार, मुनिरका, आर के पुरम, आईआईटी और हौज खास पर अंडरग्राउण्ड मेट्रो स्टेशन का निर्माण भी होगा।
कंपनी को 644 करोड़ रुपये के अन्य ठेके भी मिले हैं। जिसके तहत हैदराबाद के आईआईटी कैंपस में इंजीनियरिंग ब्लॉक्स, फैक्लटी और स्टाफ हाउसिंग, छात्रों के हॉस्टल, डाइनिंग हॉल्स और इससे जुड़े अन्य इमारतों का निर्माण किया जायेगा।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 11:10 बजे 0.54% की बढ़त के साथ 1,684 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2012)
Add comment