एबीबी (ABB) ने कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिये हैं।
जुलाई-सितंबर 2012 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 21.37 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसका मुनाफा 22.15 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 1809.56 रुपये रही, जबकि की पिछले साल की तीसरी तिमाही में यह 1747.30 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही के आँकड़े पिछले साल की समान तिमाही के आँकड़ों से तुलनीय नहीं हैं।
कंपनी ने नतीजे मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद पेश किये हैं। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया बुधवार को ही कंपनी के शेयर भाव पर दिखेगी। हालाँकि आज के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 734.30 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि इसकी मजबूती में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 6.50 रुपये यानी 0.90% की बढ़त के साथ 728.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2012)
Add comment