कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Hindalco Industries Ltd) के मुनाफे में 29% की गिरावट दर्ज हुई है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 359 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 503 करोड़ रुपये रहा था।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 2% घट कर 6164 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि गत वर्ष की इसी अवधि में 6272 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2:33 बजे 1.57% की बढ़त के साथ यह 112.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2012)
Add comment