कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में केनरा बैंक (Canara Bank) का मुनाफा घट कर 661 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में यह 852 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह बैंक के मुनाफे में 22% की कमी आयी है।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में बैंक की कुल आय 9% बढ़ कर 9204 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि गत वर्ष की इसी तिमाही में यह 8437 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में केनरा बैंक के शेयर भाव में उतार-चढ़ाव का रुख रहा। नतीजे की खबर आने के बाद बीएसई में बैंक का शेयर 403 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि बाद में यह सँभला और हरे निशान पर आ गया। आखिरकार बीएसई में बैंक का शेयर 0.25% की बढ़त के साथ 419.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2012)
Add comment