जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में यूको बैंक (Uco Bank) के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गयी है।
इस दौरान बैंक का मुनाफा घट कर 104 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 231 करोड़ रुपये रहा था।
कारोबारी सल 2012-13 की दूसरी तिमाही में बैंक की कुल आय भी 18% बढ़ कर 4409 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 3731 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में बैंक के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 1:38 बजे 2.04% की बढ़त के साथ यह 75.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2012)
Add comment