कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (Reliance Capital Ltd) का मुनाफा लगभग बारह गुना बढ़ा है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 401 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 33 करोड़ रुपये रहा था।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय 56% बढ़ कर 2431 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1556 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 2 बजे 4.26% की बढ़त के साथ यह 411.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2012)
Add comment