कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में यूनाइटेड ब्रेवरीज (United Breweries) के मुनाफे में 70% की वृद्धि हुई है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 34 करोड़ रुपये हो गया है, पिछले साल की समान अवधि में यह 20 करोड़ रुपये रहा था।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी भी 18% बढ़ कर 874 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि गत वर्ष की इसी तिमाही में 741 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 12:26 बजे 2.15% की बढ़त के साथ यह 806 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2012)
Add comment