कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Reliance Communication Ltd) का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 102 करोड़ रुपये रह गया है।
पिछले साल की समान अवधि में यह 252 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 60% की गिरावट आयी है।
हालाँकि जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय में मामूली वृद्धि हुई है। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 3% बढ़ कर 5202 करोड़ रुपये हो गयी है, पिछले साल की इसी तिमाही में यह 5040 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 12 बजे 0.43% के नुकसान के साथ यह 58.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2012)
Add comment