कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Ltd) के मुनाफे में 56% का इजाफा हुआ है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 5035 करोड़ रुपये हो गया है। जो कि गत वर्ष की समान अवधि में 3229 करोड़ रुपये रहा था।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 35% बढ़ कर 56888 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 42282 करोड़ रुपये रहा था।
शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 0.28% के नुकसान के साथ यह 338.05 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन. 10 नवंबर 2012)
Add comment