जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड (Bajaj Hindusthan Ltd) के घाटे में इजाफा हुआ है।
इस तिमाही में कंपनी का घाटा 122.41 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 76.51 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालाँकि कंपनी की आमदनी में 2.36% का इजाफा हुआ है। जुलाई-सितंबर 2012 में कंपनी की आय 1128.10 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की समान अवधि में यह 1102.08 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में बजाज हिंदुस्तान के शेयर में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सोमवार के कारोबार में कंपनी का शेयर 0.56% की कमजोरी के साथ 26.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2012)
Add comment