स्ट्राइड्स आर्कोलैब लिमिटेड (Strides Arcolab Ltd) की सब्सीडियरी कंपनी ऑन्को थेरेपीज लिमिटेड (Onco Therapies Ltd) की एक दवा को बिक्री के लिए मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी के इफोसफैमाइड (Ifosfamide) इंजेक्शन के एनएडीए (ANDA) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएस एफडीए) से स्वीकृति मिली है। इस मंजूरी के बाद इफोसफेमाइड के 50एमजी, 20एमएल और 60एमएल के सिंगल डोज इंजेक्शन जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10:52 बजे 1.36% की बढ़त के साथ यह 1,137.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2012)
Add comment