केएनआर कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड (KNR Constructions Ltd) कंपनी को एक ठेका मिला है।
यह ठेका 790.50 करोड़ रुपये का है। इस ठेके को एएनआर व्लायार टॉलवेज प्रा लि (ANR Walayar Tollways Pvt Ltd) कंपनी ने ईपीसी के तहत दिया है। जिसके अंतर्गत कंपनी को केरल में व्लायार-वेडक्कनचेरी तक चार लेनों के निर्माण, स्थापना और इंजीनियरिंग का जिम्मा सौंपा गया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 11:17 बजे 11.41% की बढ़त के साथ यह 115.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2012)
Add comment