सिनेमैक्स इंडिया (Cinemax India) के प्रमोटर ने अपनी 69.27% हिस्सेदारी पीवीआर (PVR) को बेच दी है।
यह सौदा करीब 394.97 करोड़ रुपये में हुआ है। पीवीआर को यह हिस्सेदारी 203.65 रुपये प्रति शेयर के भाव से बेची गयी है।
सिनेमैक्स इंडिया के शेयर में तेजी का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 184.25 रुपये तक चढ़ गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। बीएसई में कंपनी का शेयर 4.99% की बढ़त के साथ 184.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2012)
Add comment