कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में इलेक्ट्रोथर्म इंडिया लिमिटेड (Electrotherm India Ltd) के घाटे में गिरावट दर्ज हुई है।
इस दौरान कंपनी का घाटा घट कर 91 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 153 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के घाटे में 41% की गिरावट आयी है।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 32% घट कर 277 करोड़ रुपये रह गयी है। जो कि गत वर्ष की इसी तिमाही में 405 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
कंपनी के नतीजों की खबर बुधवार को आयी है। इसलिए कंपनी के शेयर भाव पर इस खबर का असर कल गुरुवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। मंगलवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 4.23% की बढ़त के साथ यह 50.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2012)
Add comment