एम्फैसिस लिमिटेड (Mphasis Ltd) ने अमेरिका की डेटा एनालिटिक्स कंपनी डिजिटल रिस्क एलएलसी (Digital Risk LLC) को खरीद लिया है।
यह सौदा नकद 17.5 करोड़ डॉलर में हुआ है। डिजिटल रिस्क मॉर्गेज मार्केट में काम करती है और उसके पास एनालिटिक्स प्लैटफॉर्म भी है। कंपनी को उम्मीद है कि जनवरी अंत तक सौदा पूरा होगा।
शेयर बाजार में एम्फैसिस के शेयर में तेजी का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 413 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि इसकी तेजी में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 3.22% की बढ़त के साथ 400.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2012)
Add comment