देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की नवंबर 2012 की बिक्री 3,72,293 रही है।
कंपनी की पिछले वर्ष नवंबर की बिक्री 3,74,477 रही थी। इस तरह बिक्री में 1% की गिरावट आयी है।
कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री में साल-दर-साल 2% घटी है और यह घट कर 3,26,727 हो गयी है। इस दौरान बजाज ऑटो की व्यवसायिक वाहनों बिक्री में साल-दर-साल 7% की वृद्धि हुई है और यह 45,566 हो गयी है। जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 42,510 रही है। इस दौरान कंपनी के वाहन निर्यात में 4% की कमी आयी है और यह नवंबर 2011 के 129,256 इकाइयों के मुकाबले 1,24,115 हो गयी है।
शेयर बाजार में बजाज ऑटो के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 10:15 बजे 0.11% की कमजोरी के साथ यह 1,928.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2012)
Add comment