रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) ने यमन तेल ब्लॉक (Yemen Oil Block) में अपनी हिस्सेदारी बेचने संबंधी करार पर हस्ताक्षर किये हैं। रिलायंस ने यमन के तेल ब्लॉक 9 में अपनी 25% हिस्सेदारी इंडोनेशिया की मेडको यमन मलिक लि (Medco Yemen Malik Ltd) को बेचने का फैसला किया है।
यह करार रिलायंस की सब्सीडियरी कंपनी रिलायंस एक्सप्लोरेशन एंड प्रॉडक्शन डीएमसीसी (Reliance Exploration & Production DMCC) द्वारा किया गया है। इस करार को यमन के तेल और खनिज मंत्रालय से मंजूरी मिलनी बाकी है।
गौरतलब है कि मेडको यमन मलिक, इंडोनेशिया की मेडको एनर्जी इंटरनेशनल (Medco Energy International) की सब्सीडियरी कंपनी है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 835.85 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 1:28 बजे 1.38% की बढ़त के साथ यह 835.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2012)
Add comment