जुबिलैंट फूडवर्क्स लिमिटेड (Jubilant Foodworks Ltd) के साथ संयुक्त उपक्रम में अमेरिकी फूड रिटेल दिग्गज डंकिन डोनट्स (Dunkin’ Donuts) ने नोएडा में रेस्टोरेंट खोला है।
नोएडा में डंकिन का यह पहला आउटलेट है। जिसे नोएडा के ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल (Great India Place Mall) में खोला गया है। डंकिन का भारत में यह सातँवा आउटलेट है। दिल्ली-एनसीआर में ग्राहकों के बेहतरीन प्रतिक्रिया के बाद ही इसे नोएडा में खोलने का फैसला किया गया है।
डंकिन के अन्य रेस्टोरेंट की तरह ही यह आउटलेट भी ग्राहकों को किफायती दामों पर उत्पादों को उपलब्ध करायेगा। जिसमें लजीज सैंडविच के साथ-साथ 24 किस्म के डोन्ट्स, बेगल, फ्रेंच रोल्स के अलावा स्मूदीज भी परोसे जायेंगे। पेय पदार्थों में फलों का जूस, कॉफी, चाय, मिल्कशेक और एस्प्रेसो उपलब्ध होंगे।
गौरतलब है कि भारतीय बाजार में प्रवेश के लिए डंकिन डोनट्स ने जुबिलैंट फूडवर्क्स के साथ करार किया था।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2:16 बजे 0.69% के नुकसान के साथ यह 1,262.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2012)
Add comment