लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (Larsen & Toubro Ltd) को नया ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को 732 करोड़ रुपये का ठेका न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि (Nuclear Power Corporation of India Ltd) की ओर से राजस्थान अटॉमिक पावर प्लांट (Rajasthan Atomic Power Plant) के लिए मिला है।
जिसके तहत कंपनी को कोटा स्थित संयंत्र के लिए 700 मेगावाट क्षमता की दो नयी इकाईयों के लिए टर्बाइनों की स्थापना, कमिशनिंग और आपूर्ति का जिम्मा सौंपा गया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 0.45% की बढ़त के साथ यह 1,666 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2012)
Add comment