शेयर मंथन में खोजें

एलएंडटी (L&T) को महाराष्ट्र परियोजना के लिए मिली मदद

लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (Larsen & Toubro Ltd) की सब्सीडिरी कंपनी एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लि. (L&T Infrastructure Development Projects Ltd) को अपनी एक परियोजना के लिए वित्तीय सहायता मिली है।
कंपनी की महाराष्ट्र स्थित दो सड़क परियोजनाओं के लिए आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। गौरतलब है कि कंपनी को महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग प्रॉक्यूरमेंट निर्माण (ईपीसी) के परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-6 अमरावती से जलगाँव और जलगाँव से गुजरात/महाराष्ट्र सीमा तक चार लेनों वाली सड़क योजनाओं के निर्माण, इंजीनियरिंग और रख-रखाव आदि पर काम करना है। इन राजमार्गों की लंबाई लगभग 275 किलोमीटर और 209 किलोमीटर के आसपास होगी। इन परियोजनाओं की लागत 2537.81 करोड़ रुपये और 1968.37 करोड़ रुपये के आसपास होने की संभावना है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10:55 बजे 1.18% की बढ़त के साथ यह 1,693.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2012) 
 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"