सुजलॉन समूह (Suzlon Group) को कनाडा (Canada) से नये ठेके हासिल हुए हैं।
ये ठेके 105 मेगावाट के हैं। सुजलॉन की सब्सीडियरी आरईपावर सिस्टम्स एसई (RE Power Systems SE) ने ओंटोरियो (Ontorio) में डब्लूपीडी यूरोप जीएमबीएच (Wpd Europe GmbH) कंपनी के साथ छह परियोजनाओं के लिए करार किया है। जिसके तहत कंपनी को 51 मेगावाट विंड टर्बाइनों की आपूर्ति करनी है। इन एमएम92 टर्बाइनों की क्षमता 2.05 मेगावाट है। इसके साथ ही कंपनी को 15 वर्षों तक इन परियोजनाओं की देख-रेख का जिम्मा भी सौंपा गया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 11:05 बजे 2.15% की बढ़त के साथ यह 19 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2012)
Add comment