इस समझौते के तहत जेएफई कर्नाटक में जेएसडब्लू के विजयनगर स्थित संयंत्र के लिए नॉन-ऑरिएंटेड इलेक्ट्रिकल स्टील शीट (CRNGO) के उत्पादन के लिए तकनीकी सहयोग देगी।
आमतौर पर भारत इलेक्ट्रिक्ल शीट उत्पादों का आयात करता है। परंतु इस करार के बाद इन स्टील शीटों का उत्पादन जेएफई द्वारा भारत में ही किया जायेगा और यहीं से ग्राहकों को इसकी आपूर्ति की जायेगी। जेएसडब्लू स्टील 2014 की दूसरी छमाही में इलेक्ट्रिक्ल स्टील शीटों की एनेलिंग और कोटिंग लाईन शुरू करने की भी योजना बना रही है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 12:29 बजे 0.97% की बढ़त के साथ यह 752.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2012)
Add comment