शेयर मंथन में खोजें

एमएंडएम (M&M) : नैविस्टार समूह (Navistar Group) की कंपनियों का अधिग्रहण करेगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra & Mahindr Ltd)  भारत में नैविस्टार इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन (Navistar International Corporation) की कंपनियों की हिस्सेदारी खरीदेगी।
कंपनी ने नैविस्टार समूह (Navistar Group) की कंपनियों महिंद्रा नैविस्टार ऑटोमोटिव्स लि (Mahindra Navistar Automotives Ltd)  और महिंद्रा नैविस्टार इंजन्स प्रा लि (Mahindra Navistar Engines Pvt Ltd) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है।
इस अधिग्रहण के बाद एमएनएएल (MNAL) और एमएनईपीएल (MNEPL) दोनों कंपनियाँ महिंद्रा की सब्सीडियरी कंपनी बन जायेंगी। जिसके बाद इन कंपनियों के संचालन और उत्पादों की बिक्री का पूर्ण स्वामित्व अधिकार महिंद्रा के पास होगा। 
इन कंपनियों के अधिग्रहण के लिए महिंद्रा को लगभग 175 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 2 बजे 1.01% की बढ़त के साथ यह 966.85 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2012)

 


Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"