आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (IL&FS Engineering and Construction Company Ltd) को एक ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका आईएलएंडएफएस मेरीटाईम इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी लि (IL&FS Maritime Infrastructure Company Ltd) की ओर से एक ठेका मिला है। जिसे महाराष्ट्र के दिग्घी पोर्ट लिमिटेड (Dighi Port Ltd) की तरफ से दिया गया है।
यह परियजोना कुल 168 करोड़ रुपये की है। जिसके तहत कंपनी को दिग्घी पोर्ट पर बहुउद्देशीय बर्थ और टर्मिनल की स्थापना, निर्माण और इंजीनियरिंग का काम करना है।
शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 0.43% की बढ़त के साथ यह 58.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2012)
Add comment