दवा क्षेत्र की कंपनी एल्डर फार्मास्युटिकल्स (Elder Pharmaceuticals Ltd) ने रूस (Russia) की कंपनी होल्डिंग फार्माइको (Holding Pharmaeco) के साथ एक करार किया है।
कंपनी यह करार फार्मास्युटिकल फोर्म्युलेशन्स/एपीआई की उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए किया है। इस करार के तहत एक संयुक्त उपक्रम कंपनी का गठन किया जायेगा।
शेयर बाजार में एल्डर फार्मा के शेयर भाव में उतार-चढ़ाव का रुख रहा। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव गिरावट से उबर कर 471 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि बाद में इसकी तेजी में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 1.06% की मजबूती के साथ 405.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2012)
Add comment