ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड (Great Eastern Shipping Company Ltd) ने नया प्रॉडक्ट टैंकर खरीदने के लिए करार किया है।
जिसकी क्षमता 50,000 डीडब्लूटी है।
इसका निर्माण चीन (China) के एसटीएक्स शिपबिल्डिंग कंपनी लिमिटेड (STX Shipbuilding Company Ltd) ने किया है।
इस करार के तहत कंपनी के पास अपने बेड़े में अन्य जहाज शामिल करने का विकल्प भी मौजूद है। यह कंपनी का पहला टैंकर होगा। जिसकी वित्तीय वर्ष 2015 तक कंपनी के जहाजी बेड़े में जोड़े जाने की उम्मीद है।
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए कंपनी के शेयर भाव पर इस खबर का असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 2.86% के नुकसान के साथ यह 272 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2012)
Add comment