शेयर मंथन में खोजें

बीपीआरएल (BPRL) : अगले चरण में एलएनजी गैस परियोजना

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Ltd) की तटीय मोजाम्बिक (Mozambique) गैस परियोजना अगले चरण में प्रवेश कर गयी है। 

कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सीडियरी भारत पेट्रो रिसॉर्सेज लिमिटेड (Bharat Petro Resources Ltd) के मुताबिक मोजाम्बिक ब्लॉक 1 की संचालक कंपनी एनादार्को पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Anadarko Petroleum Corporation) ने मोजॉम्बिक तटीय क्षेत्र ब्लॉक 4 की संचालक कंपनी एनी (Eni) के साथ एक करार किया है। 
यह करार तटीय क्षेत्र 1 और 4 में प्राकृतिक गैस के संसाधनों के विकास के लिए किया गया है। जहाँ ये दोनों संचालक अलग लेकिन मिल कर कार्य करेंगे।  
यह करार 2018 तक पहली एलएनजी कार्गो की प्राप्ति की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।
गौरतलब है कि कंपनी ने ऑफशोर मोजाम्बिक (Offshore Mozambique) में गैस की खोज की है। वीडियोकॉन और बीपीसीएल दोनों ही कंपनियों की मोजाम्बिक के तटीय रोवूमा बेसिन में 10% की हिस्स्दारी है। 
शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का  रुख रहा। 1.64% के नुकसान के साथ यह 344.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2012)

 


Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"