देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने कल दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। मुनाफे और मार्जिन के मोर्चे पर कमजोर प्रदर्शन के कारण शेयर पर दबाव दिखा।
कंपनी के मुनाफे में 17.4% की गिरावट देखने को मिली है। मुनाफा 3717 करोड़ रुपये से घटकर 3069 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी की आय में 0.4% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। आय 37,062 करोड़ रुपये से बढ़कर 37,203 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 7.7% की गिरावट दिखी है। कामकाजी मुनाफा 4784 करोड़ रुपये से घटकर 4417 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं मार्जिन 12.9% से घटकर 11.9% दर्ज हुआ है। वहीं बोर्ड से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के विलय को भी बोर्ड मंजूरी मिली है। आपको बता दें कि यह मारुति सुजुकी की सब्सिडिय़री कंपनी है। परिणाम के बाद मैनेजमेंट ने कहा कि अभी तक त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री रही है। कंपनी को तीसरी तिमाही में कारोबार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
दूसरी तिमाही में कारों की मांग में कमी देखने को मिली है। कंपनी के मुताबिक मौजूदा साल में ऑटो इंडस्ट्री पर दबाव देखने को मिला है। यह साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए मुश्किल भरा रहा है। हालाकि मांग में धीमेपन के बावजूद कंपनी का बढ़िया प्रदर्शन रहा है। पहली छमाही में शहरी बाजारों में बिक्री में 2% गिरी है। हालाकि ग्रामीण मांग का बढ़िया प्रदर्शन रहा है और बिक्री 8% बढ़ी है। बाजार की स्थिति के मुताबिक आने वाले महीनों में छूट में बढ़ोतरी की उम्मीद है। कंपनी का शेयर कल 4.16% गिर कर बंद हुआ था, हालाकि आज करीब 2% की बढ़त दिखी।
(शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2024)
Add comment