फार्मा की दिग्गज कंपनी सन फार्मास्यूटिकल्स ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 27.9% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 2376 करोड़ रुपये से बढ़कर 3040 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में भी 9% की वृद्धि देखी गई है। कंपनी की कंसो आय 12,192 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,290 करोड़ रुपये हो गई है।
कामकाजी मुनाफा 3213 करोड़ रुपये से बढ़कर 3810 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। मार्जिन के मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा है। मार्जिन 26.4% से बढ़कर 28.7% दर्ज हुआ है। कंपनी की अन्य आय 20% बढ़कर 354 करोड़ रुपये हो गई है। भारतीय फॉर्मूलेशन कारोबार से आय में 11% की बढ़ोतरी के साथ यह 4265 करोड़ रुपये रही है। यह कुल बिक्री का करीब 32% है। पहली छमाही में कंपनी की बिक्री 13.6% की बढ़ोतरी के साथ 8409.7 करोड़ रुपये रही है। अमेरिकी फॉर्मूलेशन कारोबार से आय में 20% की वृद्धि हुई है और यह 51.7 करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। यह रकम कंपनी के कुल बिक्री का 33% है। वहीं उभरती अर्थव्यवस्था में बिक्री 3% बढ़कर 29.3 करोड़ डॉलर रही है। हालाकि विश्व के बाकी देशों के फॉर्मूलेशन कारोबार में 3% की गिरावट आई है। एपीआई कारोबार की एक्सटर्नल बिक्री 7% बढ़कर 534 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का शेयर 2.28% की बढ़ोतरी के साथ 1902.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2024)
Add comment