इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने अपने बेस रेट में 0.50% अंक बढ़ाने करने का फैसला किया है।
बैंक की नयी दर 9.00% से बढ़ कर 9.50% हो गयी है। बैंक द्वारा किया गया यह बदलाव 1 फरवरी 2011 यानी आज से ही लागू हो गया है।
बैंक ने अपने तिमाही नतीजे 28 जनवरी 2010 को घोषित किये। अक्टूबर-दिसंबर 2010 में खत्म तिमाही में इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) को 231.66 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो साल 2009 की इसी तिमाही से 127.79% ज्यादा है। 31 दिसंबर 2009 में खत्म तिमाही में बैंक का कुल मुनाफा 101.70 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल आय में भी 22.1% की बढ़ोतरी हुई है। यह दिसंबर 2009 में खत्म तिमाही में 2828.66 करोड़ रुपये थी जो दिसंबर 2010 की इस अवधि में बढ़कर 3452.86 करोड़ रुपये हो गयी है।
शेयर बाजार में आज इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बैंक का शेयर 2.45% की कमजोरी के साथ 127.25 रुपये बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2011)
Add comment