देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड (Bharti Airtel Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है।
31 दिसंबर 2010 को खत्म तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2,194.8 करोड़ रुपये से 41% घटकर 1,303.3 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इस दौरान कंपनी की कुल आय 10,323.5 करोड रुपये से 53% बढ़कर 15,781.8 करोड़ रुपये हो गयी।
शेयर बाजार में भारती एयरटेल के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में सुबह 11:15 बजे कंपनी का शेयर भाव 2.51% की मजबूती के साथ 322.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2011)
Add comment