निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड (Jet Airways (India) Ltd) के मुनाफे 12% की बढ़ोतरी हुई है।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही 2010 में कंपनी को 118.23 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इससे पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 105.80 करोड़ रुपये रहा था। इस कारोबारी साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इसकी कुल आय 3515.17 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की समान तिमाही की यह 2936.42 करोड़ रुपये रही थी। अक्टूबर-दिसंबर 2010 में कंपनी का ईपीएस (बेसिक) 13.69 रुपये हो गया है।
शेयर बाजार में जेट एयरवेज के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 493.10 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है। बीएसई में दोपहर 3:27 कंपनी का शेयर भाव 2.15% की गिरावट के साथ 500.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2011)
Add comment