जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) ने जनवरी महीने में कच्चे इस्पात (क्रूड स्टील), फ्लैट रोल्ड और लॉन्ग रोल्ड उत्पादों के बढ़ोतरी दिखायी है।
जनवरी 2011 में कंपनी का कच्चे इस्पात का उत्पादन साल-दर-साल 9% बढ़कर 5.80 लाख टन रहा। पिछले साल जनवरी में इसने 5.33 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था।
जनवरी 2011 में कंपनी ने फ्लैट रोल्ड उत्पादों में 39% की बढ़ोतरी हासिल की है। इसका मासिक उत्पादन जनवरी 2010 के 3.34 लाख टन से बढ़ कर जनवरी 2011 4.62 लाख टन हो गया। लॉन्ग रोल्ड उत्पादों में 10% की कमी आयी है। इसका उत्पादन 1.01 लाख टन से 0.91 लाख टन पर पहुँचा गया।
शेयर बाजार में जेएसडब्लू स्टील के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 882.50 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है और सुबह 11:38 बजे यह 0.30% की कमजोरी के साथ 894.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2011)
Add comment