इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Ltd) के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं।
कारोबारी साल 2010-11 की तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 135% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,634.76 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की इसी तिमाही में आईओसी का मुनाफा 696.59 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर-दिसंबर 2010 में इसकी कुल आमदनी 81,685.96 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 71,103.60 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में आईओसी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर भाव 0.54% की कमजोरी के साथ 312.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2010)
Add comment