मोजर बेयर इंडिया लिमिटेड (Moser Baer India Ltd) के तिमाही नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं।
अक्टूबर-दिसंबर 2010 तिमाही में कंपनी को सालाना आधार पर 3.23 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 115.69 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है। इस दौरान कंपनी की कुल आय में भी कमी आयी है। कंपनी की कुल आय साल-दर-साल आधार पर 594.99 करोड़ रुपये से घटकर 445.97 करोड़ रुपये रह गयी।
शेयर बाजार में मोजर बेयर के शेयर भाव में गिरावट दिख रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 37.35 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:18 बजे यह 8.56% की कमजोरी के साथ 37.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2011)
Add comment