टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd) के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं।
कंपनी को कारोबारी साल 2010-11 की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 2424.38 करोड़ रुपये हुआ है। पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 650.26 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह साल-दर-साल कंपनी के मुनाफे में 272% का इजाफा हुआ है।
31 दिसंबर 2010 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की शुद्घ बिक्री 32,544.35 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की समान अवधि में यह 26,678.77 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 31,695.10 करोड़ रुपये रही। 31 दिसंबर 2009 को यह 25,978.88 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में टाटा मोटर्स के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। नतीजों की खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 1166.20 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि इसकी बढ़त में थोड़ी कमी आयी है और बीएसई में कंपनी का शेयर भाव 3.79% की मजबूती के साथ 1144.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2011)
Add comment