रिलायंस एडीए समूह (Reliance ADAG) ने बताया है कि उसने कुछ ऐसे ब्रोकरों की पहचान कर ली है जिन्होंने समूह की विभिन्न कंपनियों के शेयरों के भाव गलत तरीके से गिराने की कोशिश की।
समूह ने मांग की है कि सेबी इस मसले की पूरी जाँच करे और दोषी ब्रोकरों के खिलाफ दंडात्मक अंतरिम आदेश जारी करे। रिलायंस एडीए समूह ने इस मामले में पहले ही सेबी के पास शिकायत दर्ज करायी थी।
समूह की ओर से आज जारी बयान में कहा गया है कि उसके खिलाफ बेबुनियाद, सनसनीखेज आरोपों वाले ईमेल और एसएमएस भेजने वाले और फोन कॉल करने वाले ब्रोकरों की उसने पहचान की है। समूह का आरोप है कि ये ब्रोकर सेबी के नियमों को तोड़ने के दोषी हैं। समूह ने बताया है कि सेबी, साइबर अपराध और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गयी है, ताकि वे इलेक्ट्रॉनिक और डीलिंग रूम के रिकॉर्ड जुटा सकें।
रिलायंस एडीए समूह के सूत्रों ने शेयर मंथन से बातचीत में इन ब्रोकरों का नाम बताने से मना कर दिया, लेकिन कहा कि सारा ब्यौरा सेबी को सौंप दिया गया है और अब सेबी को इस बारे में कार्रवाई करनी चाहिए। स्पेक्ट्रम घोटाले को लेकर चल रही जाँच को लेकर बाजार में चल रही अटकलों के बीच बुधवार इस समूह के तमाम शेयरों में काफी तीखी गिरावट आयी थी। हाल में सेबी की ओर से इस समूह को जारी सहमति आदेश (Consent Order) के सिलसिले में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से नोटिस जारी किये जाने की भी खबर से बाजार में इस समूह के शेयरों को लेकर घबराहट दिखी थी। इसके बाद ही रिलायंस एडीए समूह ने आरोप लगाया था कि मंदड़िया गठजोड़ उसके विरुद्ध साजिश कर रहा है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2011)
Add comment