आईवीआरसीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (IVRCL Infrastructures & Projects Ltd) के मुनाफे में 0.08% की कमी आयी है।
कंपनी का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर 2010 की तिमाही में 42.29 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले अक्टूबर-दिसंबर 2009 की इसी तिमाही में यह 42.65 करोड़ रुपये था। हालाँकि कंपनी की कुल आय में बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 1417.91 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 1238.61 करोड़ रुपये रही थी।
आईवीआरसीएल इन्फ्रा ने शनिवार को नतीजे घोषित किए हैं। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया सोमवार के कारोबार में दिखेगी। हालाँकि शेयर बाजार में शुक्रवार के कारोबार में आईवीआरसीएल इन्फ्रा के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में कल के कारोबार में कंपनी का शेयर 67.35 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि इसकी मजबूती में कमी आयी और बीएसई में कंपनी का शेयर भाव 4.06% की बढ़त के साथ 66.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2011)
Add comment