मान इन्फ्राकंस्ट्रक्शन (Man Infraconstruction) को नये ठेके हासिल हुए हैं।
ये ठेके कुल 85 करोड़ रुपये हैं। कंपनी को ये ठेके घरेलू बाजार से हासिल हुए हैं। कंपनी को पहला ठेका ओम शांति डेवलपर्स, रोहन ग्रुप (Om Shanti Developers, Rohan Group) परेल, मुंबई (Parel, Mumbai) से 67 करोड़ रुपये का मिला है। दूसरा ठेका आवासीय टावर के निर्माण कार्य के लिए पिरामल सनटेक रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड (Piramal Sunteck Realty Pvt. Ltd) से प्राप्त हुआ है। यह ठेका 18 करोड़ रुपये का है।
शेयर बाजार में मान इन्फ्राकंस्ट्रक्शन के शेयर में तेजी का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर चढ़ कर 155 रुपये तक चला गया। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है और सुबह 11.46 बजे यह 3.36% की बढ़त के साथ 147.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2011)
Add comment