अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Reliance Communications Ltd) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 57% की कमी आयी है।
31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा घट कर 480.27 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2009 में इसका लाभ 1108.01 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। इस दौरान कंपनी की कुल आय में भी कमी आयी है। कंपनी की कुल आय अक्टूबर-दिसंबर 2009 के 5309.77 करोड़ रुपये से घट कर इस तिमाही के दौरान 5004.09 करोड़ रुपये रह गयी है। कंपनी के ईपीएस में साल-दर-साल के आधार पर 57% की कमी आयी है। यह पिछले साल की इसी अवधि के 5.37 रुपये से घट कर 2.33 रुपये हो गया है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद नतीजे घोषित किए हैं। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया मंगलवार के कारोबार में दिखेगी। हालाँकि शेयर बाजार में सोमवार के कारोबार में रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर भाव 0.26% की बढ़त के साथ 97.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2011)
Add comment