ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) ने सावधि जमा की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है।
अब बैंक में सावधि जमा पर पहले के मुकाबले 0.10% कम ब्याज मिलेगा। बैंक ने 11 में से केवल 2 अवधियों की जमा पर कटौती की है। 1 साल से -2 साल से कम की अवधि में 15 लाख रुपये से कम जमा पर 9.10% की जगह अब 9.00% ब्याज ही मिलेगा। इसी तरह 1 साल से -2 साल से कम की अवधि में 15 लाख रुपये ऊपर से लेकर 1 करोड़ रुपये से कम जमा पर 9.10% की जगह अब 9.00% ब्याज ही मिलेगा। 2 साल से - 3 साल से कम की अवधि में 15 लाख रुपये से कम जमा पर 9.10% की जगह अब 9.00% ब्याज ही मिलेगा। इसी तरह 1 साल से -2 साल से कम की अवधि में 15 लाख रुपये ऊपर से लेकर 1 करोड़ रुपये से कम जमा पर 9.10% की जगह अब 9.00% ब्याज ही मिलेगा। नयी दरें 8 अक्टूबर 2012 से लागू होंगी।
शेयर बाजार में ओबीसी के शेयर में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बैंक का शेयर 0.80% की कमजोरी के साथ 291.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2012)
Add comment