बलरामपुर चीनी मिल्स के मुनाफे में 167% की बढ़ोतरी हुई है।
कारोबारी साल 2009 में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 209.05 करोड़ रुपये रहा है, पिछले साल 2008 में यह 78.34 करोड़ रुपये था। इस वर्ष में कंपनी की बिक्री और परिचालन से कुल आय 1755.29 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल में यह 1506.13 करोड़ रुपये रही थी।
अगर कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजों पर नजर डालें, तो 30 सितंबर 2009 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 42.73 करोड़ रुपये रहा है, पिछले साल 2008 की समान तिमाही में यह 14.58 करोड़ रुपये रहा था। जुलाई-सितंबर 2009 तिमाही में कंपनी की बिक्री और परिचालन से कुल आय 380.72 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 417.06 करोड़ रुपये थी। कंपनी 1 रुपये प्रति के इक्विटी शेयर पर 3 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश देगी।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में बलरामपुर चीनी मिल्स के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में आज के कारोबार में 138 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव 1.2% की बढ़त के साथ 135 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2009)
Add comment