एशियन होटल्स के मुनाफे में 94.57% की कमी आयी है।
30 सितंबर 2009 को खत्म तिमाही में एशियन होटल्स ने सिर्फ 94 लाख रुपये का मुनाफा दर्ज किया, वहीं पिछले साल की तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 17.3 करोड़ रुपये था। इसी तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय में भी 20% की गिरावट रही है। कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से कुल आय पिछले साल के 111.81 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 89.2 करोड़ रुपये हो गयी है। 18 महीनों में एशियन होटल्स का कुल मुनाफा 94.19 करोड़ रुपये रहा। इसी दौरान कंपनी की बिक्री और परिचालन से कुल आय 641.5 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 10% ( 1 रुपये प्रति शेयर) का लाभांश घोषित किया है।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में एशियन होटल्स के शेयर में तेजी का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 455 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद 5.7% की बढ़त के साथ 444.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2009)
Add comment