देश की प्रमुख निजी क्षेत्र की गैर-जीवन बीमा कंपनियों में से एक आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) ने मोबिक्विक (Mobikwik) के साथ समझौता किया है।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने देश के सबसे बड़े डिजिटल वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म में से एक मोबिक्विक के साथ साइबर-बीमा कवर प्रदान करने के लिए हाथ मिलाया है।
दोनों कंपनियों की साझेदारी से उपभोक्ताओं को ऑनलाइन, बैंक खातों, डेबिट / क्रेडिट कार्ड और मोबाइल वॉलेट में अनधिकृत और धोखाधड़ी वाली लेन-देन से सुरक्षा मिलेगी। मोबिक्विक के उपयोगकर्ता आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की वाणिज्यिक साइबर बीमा पॉलिसी के जरिये तनाव मुक्त और सुरक्षित लेनदेन का लाभ उठा सकते हैं।
50,000 रुपये की बीमा राशि के साथ साइबर बीमा पॉलिसी केवल 99 रुपये प्रति महीने पर प्राप्त की जा सकती है।
बीएसई में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शेयर 968.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज गिरावट के साथ 957.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 984.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयरों में 8.10 रुपये या 0.84% की वृद्धि के साथ 976.80 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 44,371.43 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,012.00 रुपये और निचला स्तर 683.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2019)
Add comment